चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका: टीएमसी छोड़कर आये विश्वजीत दास करेंगे घर वापसी!
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में सेंधमारी करके जीत का सपना देख रही भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगने की संभावनाएं बन रही हैं।
अभी हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए विश्वजीत दास अपनी घर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विश्वजीत दास कभी भी तृणमूल कांग्रेस में वापस जाने का एलान कर सकते हैं। अपनी घर वापसी के लिए विश्वजीत दास की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी से बातचीत हो गई है।
सूत्रों की माने विश्वजीत दास भारतीय जनता पार्टी में खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। अभी हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान विश्वजीत दास को सभास्थल के पास जाने से रोका गया था। माना जा रहा है विश्वजीत दास ने बीजेपी में हुए इस अपमान के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी की इच्छा जताई है।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में बीजेपी को एक बड़ा झटका उस समय लगा था जब तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में गए पूर्व मेदिनीपुर जिला परिषद के खाद्य विभाग के कर्माध्यक्ष सिराज खान ने बीजेपी छोड़ने का एलान करते हुए तृणमूल कांग्रेस में अपनी घर वापसी कर ली थी।
इतना ही नहीं इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान ने भी भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में अपनी घर वापसी कर ली थी।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत झौंक रही है। पार्टी ने अभी से ही कई मंत्रियों और सांसदों की पश्चिम बंगाल में तैनाती कर दी है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार पश्चिम बंगाल के दौरे कर रहे हैं।