सीएए पर बोले बीजेपी विधायक, ‘किसी मुसलमान को निकाला तो दे दूंगा इस्तीफा’

लखनऊ ब्यूरो। नागरिकता कानून को लेकर जहाँ बीजेपी समर्थन कर रही है वहीँ इस बीच गोरखपुर से बीजेपी विधायक डा राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि यदि नागरिकता कानून से उनके निर्वाचन क्षेत्र के किसी मुसलमान को निकाला गया तो वे विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे।
वर्ष 2002 से विधायक डा राधामोहन दास अग्रवाल मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में नागरिकता कानून को लेकर जानकारी देने पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नागरिकता कानून को लेकर तरह तरह की शंकाएं हैं, जिन्हे वे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ‘संपर्क कार्यक्रम के तहत मैंने मुस्लिमों को भरोसा दिया कि नागरिकता कानून के तहत अगर मेरे निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर के किसी मुस्लिम नागरिक को बाहर किया जाता है तो मैं अपना इस्तीफा दे दूंगा।’ भाजपा विधायक अग्रवाल ने कहा कि ‘वास्तव में जहां कहीं भी मैं जा रहा हूं, मैं लोगों से पूछ रहा हूं कि उनके डर का क्या आधार है कि नागरिकता कानून भारतीय मुस्लिमों की नागरिकता छीन लेगा।’
उन्होंने कहा, ‘मैं उस अधिनियम के बारे में मुस्लिम लोगों के संदेह को दूर करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं, जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सताए गए गैर मुस्लिमों को नागरिकता देने के लिए है।’
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में देशभर में प्रदर्शनों का दौर जारी है। वहीँ भारतीय जनता पार्टी इस कानून को लेकर लोगों की आशंकाएं दूर करने के लिए यात्रायें और जनजागरण अभियान चला रही है। पार्टी हाईकमान ने सभी विधायकों और सांसदों को निर्देश दिया है कि वे नागरिकता कानून (सीएए) पर लोगों की शंकाओं को दूर करें।