भड़के बीजेपी विधायक बोले, ‘सरकार की हां में हां नहीं करेंगे तो लग जायेगा देशद्रोह’

भड़के बीजेपी विधायक बोले, ‘सरकार की हां में हां नहीं करेंगे तो लग जायेगा देशद्रोह’

भदोई। कोरोना महामारी के बीच सरकार बद इंतजामियां का खामियाजा सत्तारूढ़ दल के विधायकों को भी झेलना पड़ रहा है। वे चाहकर भी लोगों की मदद नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के भदोई में उस समय सामने आया जब सत्तारूढ़ दल बीजेपी के विधायक खुद को रोक नहीं सके और उनका दर्द छलक गया।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राकेश राठौर ने कोरोना महामारी को लेकर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को जमकर सुनाई है।

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायक राकेश राठौर ने पत्रकारों से बातचीत में यहां तक कह दिया है कि सरकार जो कह रही है उसे हीं सही मानिए। विधायक की कोई हैसियत नहीं है कि यूपी सरकार को कुछ कहे।

राकेश राठौर ने कहा, “हम विधायकों की हैसियत हीं क्या है। आपको लगता है कि हम सरकार से कुछ कह सकते हैं। अगर ज्यादा बोलेंगे तो हम पर भी देशद्रोह-राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। आखिर विधायकों की हैसियत ही क्या है यूपी में।“

भाजपा विधायक राकेश राठौर पहले भी अपनी सरकार के काम काज पर सवाल उठा चुके हैं। जब बीते साल कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान पीएम मोदी ने ताली-थाली-दिया-मोमबत्ती को लेकर देशभर से अपील की थी उसे लेकर भी उन्होंने कार्यकर्ता को जमकर खरीखोटी सुनाई थी। राठौर 2017 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे और पहली बार विधायक बने।

वहीँ सत्तारूढ़ दल के विधायक के बयान के बाद एक बार फिर राज्य में योगी सरकार के दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं। बीजेपी विधायक राकेश राठौर से सार्वजनिक रूप से जो कुछ कहा उससे साफ़ है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश में चल रहे अव्यवस्थाओं के दौर के शिकंजे में खुद सत्तारूढ़ दल के लोग भी फंस चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital