कर्नाटक बीजेपी में बगावत, येदुरप्पा से नाराज़ विधायक ने मोर्चा खोला

कर्नाटक बीजेपी में बगावत, येदुरप्पा से नाराज़ विधायक ने मोर्चा खोला

बेंगलुरु। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा से नाराज़ बीजेपी विधायकों ने उनके खिलाफ बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पार्टी के एक विधायक ने सार्वजनिक तौर पर येदुरप्पा की आलोचना करके अपने इरादे जता दिए हैं।

वहीँ सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री येदुरप्पा के काम करने के तरीके और अपने करीबियों को फायदा देने से नाराज़ कई बीजेपी विधायकों ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखकर अपनी नाराज़गी जताई है।

अब बीजेपी विधायक बसंगौड़ा पी यतनाल ने सार्वजनिक तौर पर येदुरप्पा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकतर नेता मुख्यमंत्री के शासन से खुश नहीं हैं। इसलिए पार्टी राज्य में नेतृत्व परिवर्तन पर विचार करे।

राज्य की विजापुर विधानसभा सीट से विधायक यतनाल मुख्यमंत्री बदले जाने की मांग करते हुए कहा कि अब उत्तरी कर्नाटक के किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

यतनाल ने एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में येदुरप्पा के खिलाफ अपने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा, “सीएम को जल्द बदला जाए क्योंकि राज्य के ज्यादातर वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा से खुश नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी ने भी यह कहा है कि अगला सीएम उत्तर कर्नाटक से होगा। येदियुरप्पा हमारी वजह से सीएम बने, उत्तर कर्नाटक के लोगों ने 100 विधायक दिए जिससे वे सीएम बने।”

वहीँ सूत्रों की माने तो येदुरप्पा हाल में ही दिल्ली आए थे। उन्होंने अपना दिल्ली कार्यक्रम गुप्त रखा था और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा से मुलाकात की थी।

सूत्रों ने कहा कि 77 वर्षीय येदुरप्पा के खिलाफ कई बीजेपी विधायकों ने मुहिम चला रखी है और वे येदुरप्पा की उम्र का हवाला देकर नया मुख्यमंत्री बनाये जाने की बात कह रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital