बीजेपी विधायक ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, मामला दर्ज

बीजेपी विधायक ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, मामला दर्ज

मुंबई ब्यूरो। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने एहतियातन कई बड़े कदम उठाये हैं। सोशल डिस्टेंसिंग फोलो कराने के लिए जहाँ सरकार बार बार लोगों से अपील कर रही है वहीँ राज्य में लॉकडाउन को भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

इस बीच वर्धा जिले के बीजेपी विधायक ने अपने जन्मदिन पर करीब 200 लोगों के बीच अनाज बांटने के लिए न सिर्फ लॉक डाउन का उल्लंघन किया बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाईं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक बीजेपी विधायक दादाराव केचे के जन्मदिन पर मुफ्त में अनाज बांटने का एलान किया था। इस एलान की जानकारी मिलने के बाद 100 से भी अधिक लोग एकत्रि​त हो गए थे। लोगों की जुटी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गयीं और महाराष्ट्र सरकार के तमाम प्रयास फेल होते दिखाई दिए।

इस बात की खबर जैसे ही पुलिस और प्रशासन को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए वहां जुटी भीड़ को तितर बितर कर दिया। गौरतलब है कि देश में 21 दिनों का लॉकडाउऩ जारी है इस दौरान वर्धा सहित देशभर में लोगों को घरों से बाहर निकलने पर रोक है।

वर्धा के सब डिविजनल अधिकारी हरीश धार्मिक के मुताबिक बीजेपी विधायक दादाराव केचे ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने जन्मदिन पर करीब 200 लोगों के बीच अनाज बंटवाया।

नियम तोड़ने के आरोप में केचे पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस तरह के किसी भी काम के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी।

वहीँ मामला तूल पकड़ने के बाद बीजेपी विधायक ने खुद को निर्दोष बताते हुए ऐसी किसी भी घटना के होने से पल्ला झाड़ लिया है। हालाँकि कई न्यूज़ चैनलों में भीड़ जुटने की तस्वीरें और वीडियो दिखाए जाने के बावजूद बीजेपी ने कहा कि ये सब मेरे ​खिलाफ राजनीतिक सा​जिश है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital