महबूबा का गंभीर आरोप: वोट के लिए बीजेपी कर रही सुरक्षा बलों का इस्तेमाल

महबूबा का गंभीर आरोप: वोट के लिए बीजेपी कर रही सुरक्षा बलों का इस्तेमाल

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में चल रहे जिला विकास परिषद और पंचायतो के उपचुनाव को लेकर पीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने राज्य प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि एक पार्टी विशेष को वोट डलवाने के लिए सुरक्षाबलों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

महबूबा मुफ़्ती ने ट्वीट कर कहा ‘सुरक्षा बलों ने शोपियां में मातृबाग को घेर लिया है और लोगों को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के बहाने वोट देने के लिए बाहर नहीं आने दे रहे हैं। सत्ता का बेशर्मी से इस्तेमाल करते हुए सशस्त्र बलों का उपयोग इस चुनाव में धांधली करने और एक विशेष पार्टी का पक्ष लेने के लिए किया जा रहा है।’

इससे पहले महबूबा मुफ़्ती प्रशासन पर चुनाव प्रचार करने से रोकने का आरोप लगा चुकी हैं। अभी हाल ही में महबूबा मुफ़्ती ने कहा था कि उन्हें सुरक्षा कारण बताकर प्रचार करने से रोका जा रहा है जबकि बीजेपी के नेताओं को चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी जा रही है।

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव के पांचवें चरण के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है। आज सुबह मतदान की रफ्तार बेहद धीमी रही क्योंकि कड़ाके की ठंड के कारण लोग अपने घरों से नहीं निकले।

पांचवें चरण में करीब आठ लाख मतदाता, 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.कश्मीर डिवीजन के 37 और जम्मू के 20 चुनाव क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे के बीच मतदान हो रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital