ममता बनर्जी को आशंका, चुनाव में ईवीएम चोरी करा सकती है बीजेपी

ममता बनर्जी को आशंका, चुनाव में ईवीएम चोरी करा सकती है बीजेपी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आशंका जताई है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में ईवीएम चोरी करा सकती है। ममता बनर्जी ने शुक्रवार को मेदिनीपुर में तीन रैलियों को संबोधित किया।

मेदिनीपुर के मेचेदा में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव में बाहरी लोगों। को बुलाकार डराने की कोशिश हो सकती है। इतना ही नहीं ममता ने कहा कि इस चुनाव में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की जा सकती है तथा वे (बीजेपी) लोग इवीएम भी चोरी कर सकते हैं।

ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि इस बार वोटिंग होने के बाद इवीएम की पहरेदारी करनी होगी। ममता ने कहा कि वो लोग खिलापिला कर आपको बहला सकते हैं और इवीएम की चोरी कर सकते हैं इसलिए किसी के बहकावे में नहीं आये।

वहीँ पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को बंगाल से विदा कर दें। हमें बीजेपी नहीं चाहिए, हमें दुर्योधन, दुशासन, मीरजाफर और लुटेरे भी नहीं चाहिए। हम मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहते हैं।

ममता बनर्जी ने महिलाओं की सुरक्षा का मामला उठाते हुए कहा कि हाथरस की घटना सभी को याद है। इसके अलावा भी ऐसे कई उदाहरण है जिससे यह साफ पता चल रहा है कि बीजेपी के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा आजकल देश में सब कुछ बेचा जा रहा है और बंगाल की जनता को ठगने के लिए सोनार बांगला बनाने का वादा किया जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल की जनता बहुत समझदार है, वह लालच में फंसने वाली नहीं है।

इससे पहले आज ही टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली जाकर चुनाव आयोग से मुलाकात की है। टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल में यशवंत सिन्हा, महुवा मोइत्रा , सौगत राय समेत दूसरे नेता शामिल थे। इसके बाद महुआ मोइत्रा ने बताया कि आयोग से उन्होंने तीन प्रमुख मांगों पर विचार किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital