अमित शाह के रोड शो में आसपास के जिलों से भाड़े पर लाये गए थे लोग: तृणमूल कांग्रेस
कोलकाता। गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे के अंतिम दिन तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि बोलपुर में अमित शाह के रोड शो के लिए भाड़े पर बाहर से लोग बुलाये गये थे।
बीरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो के लिए भाजपा ने दूसरे जिलों से लोगों को बुलाया था। उन्होंने रोड शो को ‘छोटा-मोटा’ बताते हुए कहा कि ऐसे रोड शो वह जब चाहें, कर लेंगे. वह लाखों लोग ला सकते हैं।
मंडल ने दावा किया कि भाजपा ने इस रोड शो के लिए मुर्शिदाबाद, बांकुड़ा, पुरुलिया, आसनसोल, रानीगंज समेत अन्य जिलों से बड़ी तादाद में लोगों को बुलाया।
उन्होंने कहा कि अमित शाह के रोड शो में स्थानीय लोग बहुत कम से थे, जबकि आसपास के जिलों से लाये गए बीजेपी कार्यकर्त्ता और भाड़े के लोगों की भीड़ जुताई गई थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने शांति निकेतन को भी राजनीति का केंद्र बना दिया। रवींद्रनाथ टैगोर की भूमि पर राजनीति नहीं होती. ऐसा पहली बार हुआ है।
मंडल ने यह भी दावा किया कि जो नेता तृणमूल छोड़कर भाजपा में गये हैं, वह चुनाव नहीं जीत पायेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी चार जनवरी से वह जिले के हर ब्लॉक में कार्यक्रम करेंगे, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अभी से पूरी ताकत झौंक रही है। इसी कड़ी में बीजेपी के कद्दावर नेता लगातार पश्चिम बंगाल के दौरे कर रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित किया तथा रविवार को रोड शो भी किया।