अपने लोकसभा क्षेत्र की मस्जिदें गिराने की धमकी देने वाले सांसद के क्षेत्र में सभी सीटें हारी बीजेपी

अपने लोकसभा क्षेत्र की मस्जिदें गिराने की धमकी देने वाले सांसद के क्षेत्र में सभी सीटें हारी बीजेपी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान अमर्यादित, सांप्रदायिक और विवादित भाषण देने वाले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के लोकसभा क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ हो गया और वह अपना खाता नही खोल पाई।

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के तहत दस विधानसभा सीटें आती हैं, यहां से बीजेपी के परवेश वर्मा सांसद हैं। इस संसदीय क्षेत्र के तहत मादीपुर, जनकपुरी, द्वारका, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, हरिनगर, उत्तम नगर, नजफगढ़, मटियाला और तिलक नगर विधानसभा सीटें आती हैं। इन सभी दस सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। वहीं, बीजेपी यहां एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन को लेकर कहा था कि कल को ये लोग घुसकर आपकी मां-बहिनो, बेटियों के साथ रेप करेंगे, उन्हें मारेंगे।

उन्होंने यह कहा कि यदि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी तो वे अपने संसदीय क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी सभी मस्जिदों को गिरवा देंगे। उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा कि आप दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनवाइए,मैं आपसे वादा करता हूँ कि एक साल के बाद मेरे संसदीय क्षेत्र में आपको सरकारी ज़मीन पर बनी कोई भी मस्जिद दिखाई नहीं देगी।

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के साम्प्रदायिकता भड़काने वाले बयानों का सिलसिला यहीं नहीं थमा और उन्होंने यह दावा भी किया कि 11 तारीख को दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों को हटा दिया जाएगा।

हालाँकि शाहीन बाग़ के प्रदर्शन को लेकर इस तरह के दावे बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने भी किये। खुद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बयान से मिलते जुलते बयान दिए।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़बोले नेताओं को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। मुसलमानो पर निशाना साधने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा मॉडल टाउन विधानसभा सीट से चुनाव हार गए। वहीँ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रिठाला विधानसभा सीट पर जिस मनीष चौधरी के समर्थन में आयोजित सभा में गोली मारो के नारे लगवाए थे। उस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी भी पराजित हो गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital