हैदराबाद नगरनिगम चुनाव में बीजेपी को बड़ा फायदा, लेकिन सत्ता की चाबी मजलिस के हाथ

हैदराबाद नगरनिगम चुनाव में बीजेपी को बड़ा फायदा, लेकिन सत्ता की चाबी मजलिस के हाथ

हैदराबाद। हैदराबाद में टीआरएस और एआईएमआईएम की नाक का सवाल बने नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पिछले चुनाव के मुकाबले बड़ा फायदा हुआ है। वहीँ सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को बड़ा झटका लगा है।

अब तक आये 149 सीटों के रुझानों में टीआरएस 55 सीटों पर आगे चल रही है जबकि पिछले चुनाव में 4 सीटें जीतने वाली बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है। पिछले चुनाव की तुलना में टीआरएस को बड़ा नुकसान हुआ है और बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ है।

वहीँ पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाली आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। हालांकि एआईएमआईएम को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पिछले चुनाव में 44 सीटें जीतने वाली एआईएमआईएम 44 सीटों पर आगे चल रही है।

वहीँ हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस भी कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। यहाँ जनता ने एक बार फिर कांग्रेस को नकार दिया है और उसे सिर्फ दो सीटें मिलने की संभावना है।

हालांकि हैदराबाद में नगर निगम की सत्ता टीआरएस और एआईएमआईएम के हाथ में ही रहने की संभावना दिख रही है। तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस के पास पर्याप्त संख्या न होने के कारण उसे एआईएमआईएम से समर्थन लेना होगा।

गौरतलब है कि इस बार हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झौंकी थी। चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों ने हैदरादबाद के दौरे किये थे। इतना ही नहीं कई बीजेपी सांसदों को अलग अलग वार्डो में चुनाव की कमान सौंपी गई थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital