कांग्रेस का राष्ट्रपति भवन मार्च: तिलमिलाई बीजेपी, एक साथ कई नेताओं ने बोला कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस का राष्ट्रपति भवन मार्च: तिलमिलाई बीजेपी, एक साथ कई नेताओं ने बोला कांग्रेस पर हमला

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में और किसानो के समर्थन में आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौपे गए दो करोड़ हस्ताक्षरों वाले ज्ञापन को लेकर तिलमिलाई बीजेपी के कई नेताओं ने एक साथ कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि शायद वो(राहुल गांधी) इतिहास नहीं पढ़े हैं। आपातकाल भारत के इतिहास में काले अक्षर में है।

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अभी बिहार में चुनाव लड़ा, उपचुनाव लड़ा और सब जगह उनकी हालत खस्ता हो गई। वो 2 करोड़ हस्ताक्षर फर्जी हैं, जब मतदान होते हैं तो उन्हें 2 करोड़ वोट नहीं आ पाते हैं वो किसानों के हस्ताक्षर कहां से लेकर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये तथाकथित हस्ताक्षर बनवाने, उसको लेकर जाकर कहीं पर नुमाइश करने से देश को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों की सुख-समृद्धि के लिए जो काम किए जा रहे हैं उस पर इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं होता है।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि किसानों के लिए PM साल में 6,000 रु. भेजते हैं और पूरा पैसा किसानों के खाते में जाता है। अब तक PM किसान निधि से 1 लाख करोड़ रु. से अधिक भेजे गए हैं। अगर कांग्रेस होती तो 15,000 करोड़ रु. किसानों के खाते में और 85,000 करोड़ रु. कांग्रेस के दलालों के खाते में जाता।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राहुल जी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाह रहें। उन्होंने स्वयं अपने घोषणा पत्र में कहा था कि अगर हम सत्ता में आए तो ये 3 बिल ले आएंगे और किसान को आज़ादी दिलाने के लिए APMC एक्ट से मुक्त करेंगे। वे किसान के कंधे पर बंदूक रखकर अपना निशाना साधना चाह रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital