सिंधिया को मनाने में जुटे बीजेपी नेता, शिवराज से हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग

सिंधिया को मनाने में जुटे बीजेपी नेता, शिवराज से हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में नया राजनीतिक भूचाल आने से रोकने की कवायद में बीजेपी नेता जुट गए हैं और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मनाने की कोशिशें शुरू हो गयीं हैं।

पार्टी सूत्रों की माने तो सिंधिया ने बीजेपी आलाकमान को अल्टीमेटम दिया था कि मध्य प्रदेश केबिनेट का जल्द विस्तार कर उनके समर्थक नेताओं को इसमें जगह दी जाए। सूत्रों ने कहा कि सिंधिया को मनाने की कवायद के तहत मध्य प्रदेश बीजेपी के कुछ नेताओं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की है।

सूत्रों ने कहा कि इस बातचीत में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सभी सिंधिया समर्थको को उपचुनाव में टिकिट देने पर भी बातचीत हुई। हालांकि बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उपचुनाव में सिंधिया समर्थक सभी पूर्व विधायकों को टिकिट देने के सवाल पर बॉल को पार्टी हाईकमान के पाले में डालकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।

सूत्रों ने कहा कि अभी तक सिंधिया खेमे में मंत्रिपद और उपचुनाव में टिकिट को लेकर असमंजस की स्थति है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सभी पूर्व विधायकों को अपने राजनैतिक भविष्य की चिंता सताने लगी है और वे सिंधिया पर लगातार दबाव बना रहे हैं।

ऐसी स्थति में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष अपनी राजनैतिक विरासत बचाये रखने की बड़ी चुनौती भी है। सिंधिया जिस मकसद से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, उसमे से उनका कोई मकसद अभी तक पूरा नहीं हुआ है। सिंधिया न तो राज्य सभा पहुँच सके हैं और न वे स्वयं केंद्र में और अपने सभी समर्थक नेताओं को राज्य में मंत्री पद दिला सके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital