एग्जिट पोल पर बीजेपी नेताओं के बयान से पैदा हुआ शंका का माहौल

एग्जिट पोल पर बीजेपी नेताओं के बयान से पैदा हुआ शंका का माहौल

नई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के बाद शाम को आये सभी एग्जिट पोल में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना जताई गई है लेकिन एग्जिट पोल को बीजेपी ने ख़ारिज करते हुए दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार बनेगी।

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तो अपने दावे में सीटों की तादाद भी बता दी। मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल को गलत बताते हुए कहा कि सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और दिल्ली में बीजेपी की 48 सीटें आयेंगी।

वहीँ मनोज तिवारी के अलावा भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने भी ट्वीट कर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के खाते में 50 सीटों के आने की बात कही है।

मनोज तिवारी ने कहा है कि उन्हें ईवीएम पर पूरा भरोसा है। दिल्ली में बीजेपी 48 सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाने जा रही है। वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी EVM पर सवाल उठाकर दिल्ली की जनता का अपमान कर रही हैं।

मनोज तिवारी का कहना है, ‘AAP वाले क्यों परेशान हो रहे हैं, उनको तो एग्जिट पोल 44 सीटें दे रहा है, फिर भी उनकी सांस उल्टी चल रही हैं। अभी से इनको EVM को दोष देने की बेचैनी बनी हुई है। ये एग्जिट पोल तीन बजे तक का है, उसके बाद 7-7:30 बजे तक वोटिंग हुई। बीजेपी 48+ सीट के साथ सरकार बनाने जा रही है।’

उन्होंने कहा, ‘हम तो यही बोल रहे हैं कि EVM का रोना क्यों रो रहे हो। मतलब AAP अगर जीत गई तो EVM ठीक है और अगर बीजेपी जीत गई तो EVM खराब है। झारखंड में हम नहीं जीत पाए तो हमने EVM को दोष दिया है क्या? अपने कर्मों को दोष दो।’

एग्जिट पोल और चुनाव नतीजों में होगा बड़ा अंतर : जावड़ेकर

वहीँ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि एग्जिट पोल और चुनाव नतीजों में बड़ा अंतर् सामने आएगा। उन्होंने कहा कि हम चुनाव के परिणामों का इंतजार करेंगे। एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हो चुके हैं, हम सटीक चुनाव नतीजों पर ही यकीन करते हैं। हमने जमीनी हकीकत देखी है और हमको अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। एग्जिट पोल इवॉल्विंग साइंस है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital