फिर रामलीला मैदान में डेरा डालने की तैयारी में अन्ना हज़ारे, बीजेपी नेता मनाने में जुटे
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 55 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे सरकार के खिलाफ अपना आमरण अनशन शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं।
अन्ना हज़ारे ने पिछले दिनों अपने पुराने सहयोगी और कई सामाजिक संगठनों को पत्र लिखकर जल्द मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में आमरण अनशन शुरू करने की जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है कि अन्ना हज़ारे एक बार फिर सरकार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में डेरा डालने को तैयार हैं।
अन्ना हज़ारे द्वारा इस महीने के अंत तक किसानो के समर्थन में आमरण अनशन शुरू करने के एलान के बाद कई बीजेपी नेता उन्हें मनाने की कोशिशों में जुट गए हैं। महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने अन्ना से संपर्क कर उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया है कि किसानो के मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।
वहीँ सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वयं भी अन्ना हज़ारे से फोन पर बात कर उन्हें किसानो का अहित न होने देने का भरोसा दिलाया है लेकिन अन्ना हज़ारे 26 जनवरी के बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में अपना अनशन शुरू करने पर अड़े हैं।
सूत्रों के मुताबिक अन्ना हज़ारे ने किसानो की अहम मांग कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए बीजेपी नेताओं को स्पष्ट तौर पर बता दिया है। सूत्रों ने कहा कि अन्ना हज़ारे ने बीजेपी नेताओं को दिए जबाव में कहा कि यदि वे चाहते हैं कि सरकार के खिलाफ आमरण अनशन रद्द कर दिया जाए तो कृषि कानूनों को पहले रद्द करना होगा।
गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हज़ारे ने अभी हाल ही में एलान किया था कि वे किसान आंदोलन के समर्थन में जनवरी के अंत में दिल्ली में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। अन्ना हज़ारे के इस एलान के बाद हरकत में आये कई बीजेपी नेताओं ने उनसे मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिश शुरू कर दी है।