सोशल मीडिया पर डाली फ़र्ज़ी पोस्ट, सलाखों के पीछे पहुंचे बीजेपी के कद्दावर नेता

सोशल मीडिया पर डाली फ़र्ज़ी पोस्ट, सलाखों के पीछे पहुंचे बीजेपी के कद्दावर नेता

पटना ब्यूरो। तब्लीगी जमात का कोरोना से कनेक्शन जोड़ने की कोशिशों में बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और रेलवे बोर्ड के सदस्य अजीत सिंह सलाखों के पीछे पहुँच गए।

मामला बिहार के हाजीपुर का है। जब बीजेपी नेता अजीत सिंह ने तब्लीगी जमात और मुसलमानो को कोरोना सक्रमण से जोड़ने की कोशिश में सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक घृणित और फ़र्ज़ी पोस्ट किया।

पोस्ट वायरल हुआ तो कुछ जागरूक लोगों द्वारा यह मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया। लोकभारत ने पूरे मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद हरकत में आई वैशाली पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट के मामले में बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि बिहार के वैशाली जिले में पिछले एक सप्ताह में फ़र्ज़ी पोस्ट शेयर किये जाने के कई मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कोरोना संक्रमण के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए बिहार के डीजीपी की तरफ से सख्त निर्देश जारी किये गए हैं। पुलिस को दिए गए निर्देशों में फ़र्ज़ी खबरों, अफवाह फ़ैलाने वालो के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया साईट्स और व्हाट्सएप ग्रुपो पर पुलिस कड़ी नज़र रख रही है।

निजामुद्दीन मर्कज़ मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के लोगों को कोरोना संक्रमण के लिए ज़िम्मेदार ठहराए जाने वाली पोस्टो की बाढ़ सी आ गई है। फर्जी खबरें फैलाने के लिए लोग दस-दस साल पुराने पाकिस्तान और बांग्लादेश के वीडियो का सहारा ले रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital