ज़मीन पर दिखी हार तो याद आये श्रीराम, उपचुनाव से पहले बीजेपी ने शुरू की रामशिला यात्रा

ज़मीन पर दिखी हार तो याद आये श्रीराम, उपचुनाव से पहले बीजेपी ने शुरू की रामशिला यात्रा

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में 27 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आंतरिक सर्वे में आये नतीजों से घबराई भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर भगवान् राम की शरण में है। भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश में रामशिला यात्रा निकाल रही है।

बिहार विधानसभा और लोकसभा-विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आज आये चुनाव आयोग के बयान के मुताबिक मध्य प्रदेश में 27 सीटों के लिए 29 नवंबर से पहले उपचुनाव कराये जाएंगे।

उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की उपचुनाव वाली 27 सीटों पर रामशिला पूजन यात्रा निकालने का फैसला किया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक रामशिला पूजन यात्रा के लिए 300 रथ तैयार किये गए हैं और इन रथो को गाँव गाँव घुमाया जाएगा।

11 दिनों तक चलने वाली यह रामशिला पूजन यात्रा उपचुनाव वाली सभी सीटों पर भी आयोजित की जा रही है। बुधवार से शुरू होने वाले इस अभियान के आधिकारिक आरंभ से पहले गोविंद सिंह राजपूत ने अपने गृहक्षेत्र सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में रथ यात्रा निकाली। साफ़ सन्देश है कि उपचुनाव जीतने के लिए बीजेपी एक बार फिर भगवान् राम की शरण में पहुंच गई है।

हालांकि इन रथ यात्राओं के आयोजन को अयोध्या के राम मंदिर के लिए भेजी जाने वाली शिलाओं का पूजन करना है लेकिन अहम सवाल यह भी राममंदिर निर्माण के लिए शिलायें भेजने की इतनी जल्दी क्या है? शिलायें भेजने का काम नवंबर के बाद भी किया जा सकता है।

वहीँ पार्टी सूत्रों ने पहले कहा था कि पार्टी द्वारा उपचुनाव के लिए कराये गए दो आंतरिक सर्वे में पार्टी की स्थति अच्छी नहीं बताई गई। सूत्रों ने कहा कि पहले आंतरिक सर्वे में बीजेपी 27 में से 19 सीटों पर हार रही थी वहीँ दूसरे आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट में उसकी एक सीट और कम हो गई और सर्वे में बताया गया कि 20 सीटों पर पार्टी की स्थति डांवाडोल है।

आंतरिक सर्वे रिपोर्ट आने के बाद सूत्रों ने कहा था कि पार्टी उपचुनाव वाली सीटों पर संघ और हिन्दू संगठनों को एक्टिव करने का प्लान कर चुकी है और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलापूजन यात्राओं का आयोजन कर सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital