शनिवार को सरकार ला सकती है कोई अहम बिल, बीजेपी ने सांसदों को जारी किया व्हिप

शनिवार को सरकार ला सकती है कोई अहम बिल, बीजेपी ने सांसदों को जारी किया व्हिप

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर कहा है कि वे शनिवार को सदन में मौजूद रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें। बीजेपी द्वारा व्हिप जारी किये जाने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शनिवार को लोकसभा में कोई अहम बिल पेश किया जा सकता है।

बीजेपी द्वारा जारी किये गए व्हिप में कहा गया है, ““लोकसभा में सभी BJP सदस्यों से अनुरोध है कि वे कल सुबह 10 बजे से दिन भर सदन में मौजूद रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें।”

लोकसभा की कार्यवाही शनिवार यानि कल 13 फरवरी को सुबह 10 बजे शुरू होगी। किसान आंदोलन को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार की तरफ से लोकसभा में कोई अहम बिल पेश किया जा सकता है तथा महत्वपूर्ण संसदीय कार्य पर चर्चा और लोकसभा में पारित करने के लिए समर्थन की जरूरत हो सकती है।

यही कारण है कि पार्टी को अपने सांसदों को व्हिप जारी करना पड़ा है। जिससे लोकसभा में पार्टी सांसदों की तादाद पूरी रहे। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई ऐसा एलान नहीं किया गया है, जिससे पता चल सके कि सरकार शनिवार को लोकसभा में क्या खास करने जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital