सरकार में आने के बाद देश के टुकड़े करने के अलावा कोई काम नहीं कर रही बीजेपी: महबूबा
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने एक बार फिर केंद्र सरकार और बीजेपी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद बीजेपी मुल्क के टुकड़े करने के अलावा कोई काम नहीं कर रही।
महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि “जब से हमने DDC चुनाव में भाग लेने का फैसला किया, तब से जम्मू-कश्मीर में पिछले एक-डेढ़ साल से जो ज्यादतियां हो रही थीं उनको और बढ़ाया गया। पूरे मुल्क़ में इस वक़्त अंधा कानून चल रहा है, इनके पास सबसे बड़ा हथियार UAPA बन गया है।”
उन्होंने कहा कि मुफ्ती ने कहा कि जब तक कश्मीर का मुद्दा सुलझ नहीं जाता, तब तक समस्या ऐसे ही बनी रहेगी. सरकार जब तक अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं करती, तब तक समस्या बनी रहेगी. राज्य में केवल सामान्य तौर पर चुनाव करा देना ही समाधान नहीं है।
महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि वे मुझ पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रहे हैं. मेरी पार्टी पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं क्योंकि मैं उनके खिलाफ आवाज उठाती हूं। मुझे बार-बार बताया जाता है कि धारा 370 की बात मेरी रिहाई के बाद से हो रही है. लेकिन, मैं इसके बारे में क्या कर सकती हूं।
उन्होंने कहा कि जब से हमने डीडीसी चुनाव में हिस्सा लेने का फैसला किया है तब तक कश्मीर में उत्पीड़न और बढ़ गया है। रोशनी एक योजना थी लेकिन उन्होंने इसे घोटाला बना दिया है।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि “वे (बीजेपी) मुसलमानों को ‘पाकिस्तानी’, सरदारों को ‘खालिस्तानी’, सामाजिक कार्यकर्ताओं को ‘अर्बन नक्सल’ और छात्रों को ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ एवं ‘देशद्रोही’ कहते हैं. ऐसे में मैं यह नहीं समझ पा रही कि अगर हर कोई आतंकवादी और देशद्रोही है तो इस देश में हिंदुस्तानी कौन है? क्या केवल बीजेपी कार्यकर्ता?”