बीजेपी को बेटी बचाओ का नारा देने का हक नहीं: संजय राउत

बीजेपी को बेटी बचाओ का नारा देने का हक नहीं: संजय राउत

नई दिल्ली। हाथरस की घटना पर शिवसेना ने सीधा बीजेपी पर हमला बोला है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने हाथरस की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी को बेटी बचाओ का नारा देने का हक नहीं है।

संजय राउत ने कहा कि “हाथरस में पीड़ित लड़की का रेप हुआ, हत्या की कोशिश हुई, बाद में उसकी मौत हुई। उसका अंतिम संस्कार तक नहीं होने दिया। पुलिस ने उसे बेरहमी से जलाया। अगर आप पीड़िता की आवाज़ नहीं सुन पाते, उसके परिवार की आवाज़ दबाना चाहते हैं तो आपको ‘बेटी बचाओ’ नारा देने का अधिकार नहीं है। “

उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस की धक्का मुक्की पर भी सवाल उठाये। राहुल गांधी की हाथरस जाने से रोकने की घटना पर राउत ने कहा कि “मैंने देखा है, रोका जा सकता है परन्तु जिस तरह से राहुल जी के साथ हाथापाई हुई, धक्का-मुक्की हुई, यह ठीक नहीं है।”

वहीँ दूसरी तरफ आज हाथरस जाने के लिए काफिले के साथ निकले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने और राहुल गांधी के साथ पुलिस की बदसलूकी को लेकर कई राजनैतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अपने साथ हुई बदसलूकी पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा “अभी पुलिस वालों ने मुझे धकेल के लाठी मारकर गिराया ठीक है, मैं कुछ नहीं कह रहा हूं, कोई प्रॉब्लम नहीं। इस हिंदुस्तान में क्या RSS और BJP के लोग ही चल सकते हैं? क्या आम आदमी नहीं चल सकता? क्या इस देश में नरेंद्र मोदी ही पैदल जा सकते हैं।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने यूपी पुलिस द्वारा राहुल गांधी से किये गए व्यव्हार की निंदा की है। पवार ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति यूपी पुलिस का लापरवाह व्यवहार अत्यंत निंदनीय है। यह उन लोगों के लिए निंदनीय है जो कानून को बनाए रखने के नाम पर इस तरह से लोकतांत्रिक मूल्यों को रौंदने वाले हैं।”

वहीँ यूपी पुलिस द्वारा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ की गई बदसलूकी के खिलाफ देश के कई शहरो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किये। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर गुजरात के वड़ोदरा तक कई जगह से विरोध प्रदर्शन की ख़बरें आई हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital