पश्चिम बंगाल में बीजेपी के पास उम्मीदवारों का टोटा, केंद्रीय मंत्री और सांसदों को दिए टिकिट

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के पास उम्मीदवारों का टोटा, केंद्रीय मंत्री और सांसदों को दिए टिकिट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किये गए उम्मीदवारों के नामो को देखकर लगता है कि पश्चिम बंगाल में पार्टी के पास उम्मीदवारों का टोटा है और उसने केंद्रीय मंत्री से लेकर पार्टी के सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के अलावा लोकसभा सांसद निसिथ प्रामाणिक, सांसद लॉकेट चटर्जी और स्वपन दास गुप्ता को भी टिकट दिया है। स्वपन दास गुप्ता राज्यसभा के सांसद हैं।

इसके अलावा पार्टी ने टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले राजीव बनर्जी को डोमजूर सीट से टिकट दिया गया है। अलीपुरद्वार से पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लहरी, एक्टर चण्डीताला से अभिनेता यशदास गुप्ता, बिहाला ईस्ट से पायल सरकार, क़स्बा से डॉ इंद्रनील खान, हावड़ा स्यामपुर से अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती, चुचुड़ा से लॉकेज चटर्जी, सोनारपुर साउथ से अंजना बासु और हावड़ा दक्षिण से रनती देव सेन गुप्ता को टिकट दिया है।

हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री और सांसदों को विधानसभा चुनाव का टिकिट दिए जाने के पीछे हम कारण है कि जिन सीटों पर केंद्रीय मंत्री या पार्टी सांसद चुनाव लड़ेंगे तो इसका संदेश पूरे जनपद की विधानसभाओं में जाएगा। सूत्रों ने कहा कि दूसरा अहम कारण यह भी है कि पार्टी के सांसद पहले से ही जनता के बीच बने हुए हैं, ऐसे में जनता से संवाद में आसानी होगी।

जब सूत्रों से पूछा गया कि यदि पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव जीतने हैं तो क्या वे सांसद पद से इस्तीफा देकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में बैठेंगे ? इसके जबाव में सूत्रों ने कहा कि ये राज्य में चुनाव के नतीजों पर निर्भर करेगा। यदि पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने लायक सीटें जीतती है तो संभव है कि पार्टी के सांसद लोकसभा या राज्य सभा से इस्तीफा देकर विधानसभा में बैठें।

हालांकि पार्टी में यह भी चर्चा है कि पार्टी ने कई सीटों पर दावेदारों के टिकिट काटकर नए चेहरे लेने से परहेज किया है। इसलिए इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और पार्टी के सांसदों को उम्मीदवार बनाया गया है।

फ़िलहाल देखना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी कितनी सीटें जीत पाती है। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो सौ से अधिक सीटें जीतने का दावा भर रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital