पंजाब में अकाली दल और अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

पंजाब में अकाली दल और अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

नई दिल्ली। पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी शिरोमणि अकाली दल और कैप्टेन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी ने दोनों दलों के साथ गठबंधन का औपचारिक एलान कर दिया है हालांकि अभी सीटों का बंटवारा होना बाकी है।

पंजाब बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि तीनों पार्टियों के अध्यक्ष (BJP, पंजाब लोक कांग्रेस,SAD संयुक्त) की मीटिंग हुई। तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी। सीट बंटवारे और संख्या को लेकर तीनों दलों के 2-2 प्रतिनिधियों की कमेटी बनाएंगे। आज नाम तय होंगे। 1-2 दिन बाद बैठक की जाएगी

सीटों के बंटवारे पर पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि आज बैठक में गृह मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कैप्टन अमरिंदर सिंह और ढींढसा साहब की उपस्थिति में सबने ये तय किया है कि हम आगामी चुनाव में एक ही मेनिफेस्टो के साथ एक गठबंधन के रूप में चुनाव में जाने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि हम अकाली दल के साथ मात्र 20% सीटों पर चुनाव लड़ते थे, परिस्थितियां वैसी नहीं होंगी। BJP राष्ट्रीय पार्टी है तो उसी के अनुरूप फैसला होगा। भाजपा में एक ही चेहरा है नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री कौन होगा ये परिणाम आने के बाद संसदीय बोर्ड व विधायक दल बैठकर तय करेगा।

शेखावत ने बताया कि ये तय हुआ है कि तीनों दलों से दो या तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाए, ये कमेटी बैठकर धरातल की जरूरतों के अनुसार एक ड्राफ्ट प्रस्तुत करे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital