भाजपा में सिंधिया का विरोध जारी, पूर्व बीजेपी सांसद को पार्टी से निकाला
भोपाल ब्यूरो। कांग्रेस छोड़कर अपने समर्थको के साथ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारतीय जनता पार्टी में भी शान्ति नहीं मिल रही है और मध्य प्रदेश बीजेपी का एक गुट सिंधिया का ज़बरदस्त विरोध कर रहा है।
भाजपा में सिंधिया विरोधी सुर को दबाने के लिए पार्टी ने पूर्व लोकसभा सांसद प्रेमचंद बौरासी “गुड्डू” को अनुशासनहीनता के आरोप में 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। गौरतलब है कि पूर्व सांसद प्रेमचंद बौरासी “गुड्डू” सिंधिया को बीजेपी में शामिल होने का विरोध कर रहे थे। उन्होंने सिंधिया का विरोध करते हुए कई तीखे बयान भी दिए थे।
वहीँ बीजेपी द्वारा निष्कासित किये जाने की खबरों पर बीजेपी के पूर्व सांसद प्रेमचंद बौरासी ने कहा कि ‘मैं मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के पतन से काफी पहले ही भाजपा छोड़ चुका हूं। भारतीय जनता पार्टी से मेरा कोई रिश्ता नहीं है, इसलिए मुझे निष्कासित किये जाने की ख़बरें प्रसारित कर मेरे चरित्र हनन का प्रयास कर रही है, इसके लिए मैं मानहानि का मुकदमा करूँगा।’
उन्होंने कहा कि ‘मैं मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष को बाकायदा पत्र लिखकर स्पष्ट कर चुका हूं कि राज्य में 23 मार्च को भाजपा की सरकार बनने से पहले ही मैं नौ फरवरी को इस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे चुका हूं।’
इससे पहले बीजेपी की प्रदेश इकाई की तरफ से 19 मई को पूर्व सांसद प्रेमचंद बौरासी को सात दिन का समय देते हुए नोटिस जारी किया था।
नोटिस में कहा गया था कि उन्होंने आगामी उपचुनाव की पृष्ठभूमि में प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं और उनका यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। लेकिन प्रेमचंद बौरासी की तरफ से 7 दिनों के अंदर पार्टी के नोटिस का कोई जबाव न दिए जाने के बाद पार्टी ने उन्हें 06 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किये जाने का फरमान सुनाया है।