केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज होने पर बीजेपी ने उठाये सवाल, सीबीआई जांच की मांग

केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज होने पर बीजेपी ने उठाये सवाल, सीबीआई जांच की मांग

नई दिल्ली। राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े ऑडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री और दो विधायकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद बीजेपी अब डिफेंसिव मोड में आ गई है।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने फोन टेपिंग को लेकर सवाल उठाये हैं। पात्रा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस​ पार्टी का जो ड्रामा चल रहा है ये षड्यंत्र, झूठ-फरेब और किस तरह से कानून को ताक पर रख कर काम किया जाता है इन सबका मिश्रण है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या अधिकारिक रूप से फोन टैपिंग की गई? अगर फोन टैपिंग की गई है तो क्या ये एक संवेदनशील और कानूनी मुद्दा नहीं है? क्या फोन टैपिंग के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर(SOP) का पालन किया गया?

पात्रा ने कहा कि ऑडियो टेप को लेकर जो एफआईआर की गई है उसमें तथाकथित शब्द का इस्तेमाल किया गया है। जबकि कांग्रेस नेता बोल रहे हैं कि यह असली है। यदि यह वास्तविक है तो बताइए क्या सभी लोगों के फोन टेप किए जा रहे हैं।

पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि क्या आज राजस्थान में आपातकाल की स्थिति नहीं है? क्या राजस्थान में प्रत्येक व्यक्ति जिसका कोई भी सरोकार राजनीति है उसका फोन टैप किया जा रहा है क्या? हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री संबित पात्रा के बीच पैदा हुई खाई उस समय और गहरी हो गई जब फोन पर बातचीत के कुछ ऑडियो सामने आये। दावा किया जा रहा है कि इसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कारोबारी संजय जैन की आवाज़ है और वे कांग्रेस विधायकों भंवरलाल शर्मा, विश्वेंद्र सिंह से खरीद फरोख्त करने की बात कर रहे हैं।

यह मामला उजागर होने के बाद राजस्थान पुलिस के एसओजी ने गंभीर धाराओं में दो मामले दर्ज किये हैं। इसमें कारोबारी संजय जैन, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और दो कांग्रेस विधायकों के नाम हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital