सुशांत की मौत पर बीजेपी की राजनीति के मिले सबूत, छपवाए स्टीकर- पोस्टर
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर राजनीति न करने की दुहाई देने वाली बीजेपी खुद इस मामले पर राजनीति कर रही है और अब इस मामले में बीजेपी द्वारा राजनीति किये जाने के सबूत सामने आये हैं।
बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी-जेडयू के पास अपने काम के नाम पर जनता को दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। ज़ाहिर है कि मुद्दे की तलाश में घूम रही पार्टियां किसी भी हद तक जा सकती हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक पोस्टर सामने आया है। यह पोस्टर बिहार बीजेपी के कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण कुमार सिंह ने बनवाये हैं। इसमें लिखा है कि ‘ना भूले हैं! ना भूलने देंगे।
इस पोस्टर पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मुस्कुराती हुई फोटो भी दिख रही है। फोटो के ऊपर लिखा है जस्टिस फॉर सुशांत और बीच में लिखा है ‘ना भूले हैं! ना भूलने देंगे’, साथ ही पोस्टर पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल और कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ, भाजपा बिहार प्रदेश लिखा हुआ है।
सूत्रों की माने तो बिहार में बीजेपी ने बड़ी तादाद में सुशांत के फोटो वाले स्टिकर और पोस्टर प्रिंट कराये हैं और इन्हे गाँव देहात तक पहुंचाया जा रही है। फिलहाल यह तय है कि पोस्टर सामने आने के बाद अगले कुछ दिनों में बिहार की राजनीति में ये पोस्टर भूचाल ला सकता है।
माना जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में न्याय दिलवाने वालो में बीजेपी खुद को अगली पंक्ति में खड़ा करने की कोशिश कर रही है। पोस्टर से साफ़ ज़ाहिर होता है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेकर मतदाताओं पर असर डालने की कोशिश करेगी।