अलीगढ़: ज़हरीली शराब कांड में सामने आया बीजेपी कनेक्शन

अलीगढ़: ज़हरीली शराब कांड में सामने आया बीजेपी कनेक्शन

अलीगढ़। अलीगढ में ज़हरीली शराब पीने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा 22 से अधिक है जबकि जिलाधिकारी ने 22 लोगों की मौत की बात स्वीकारी है।

इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने जिस मुख्य आरोपी पर 50 हज़ार का इनाम रखा है, उसका बीजेपी कनेक्शन सामने आया है। मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा इस बार पंचायत चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर बीडीसी का परचा भरा था और निर्विरोध जीत दर्ज की है।

ऋषि शर्मा भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य भी है और बीजेपी नेताओं में उसकी गहरी पैंठ बताई जाती है। ऋषि शर्मा के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमे वह कई बीजेपी नेताओं के साथ दिखाई दे रहा है।

शुक्रवार को एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्णा ने मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। शराब तस्करी रैकेट के मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कया है। इनमे मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा अभी तक फरार बताया जाता है।

वहीँ ज़हरीली शराब पीने से अभी एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार हैं और उनका अस्पताल मे इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती कराये गए लोगों में कई की हालत चिंताजनक है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital