क्या बिहार चुनाव में सुशांत सिंह सुसाइड केस को कैश करना चाहती है बीजेपी
नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चुनाव प्रभारी बनाने का एलान कर नई चर्चा को जन्म दे दिया है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में कोई बड़ा मुद्दा न होने की एवज में बीजेपी सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में महाराष्ट्र सरकार की अनदेखी का मुद्दा उठा सकती है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जांच को लेकर बीजेपी और जेडीयू महाराष्ट्र सरकार पर पहले से उंगली उठा रहे हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच को लेकर खुद फडणवीस सहित कई बीजेपी नेता सवाल उठा चुके हैं।
जानकारों की माने तो बीजेपी-जेडीयू विधानसभा चुनाव में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में महाराष्ट्र पर कुछ लोगों को बचाने का आरोप जड़ सकती है। यही कारण है कि बिहार के चुनाव में फडणवीस को एंट्री दी गई है।
गौरतलब है कि बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव बिहार बीजेपी के प्रभारी हैं। वे पहले महाराष्ट्र के भी प्रभारी रहे हैं। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव की जोड़ी ने अच्छा परफॉर्म किया था। हालांकि फडणवीस पहली बार महाराष्ट्र से बाहर किसी राज्य के चुनाव प्रभारी बने हैं।
वहीँ दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि चूंकि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है, इसलिए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जांच में ऐसे कुछ नामो को शामिल किया जा सकता है जिससे बिहार की राजनीति प्रभावित होती हो।