राहुल बोले, “पीएम और संघ द्वारा किया जा रहा तमिल भाषा और संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं”

चेन्नई। अपने चुनावी दौरे पर तमिलनाडु में जगह जगह सभाओं को संबोधित कर रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर तमिल भाषा और संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया है।
कन्याकुमारी में राहुल गांधी ने कहा कि हमें नरेंद्र मोदी और आरएसएस का तमिल भाषा, संस्कृति और इतिहास को कुचलना और उसका अपमान करना स्वीकार नहीं है। हमें आरएसएस का अपने देश के लोगों को बांटना स्वीकार नहीं है।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि भारत में एक संस्कृति, एक इतिहास और एक भाषा है. क्या तमिल का इतिहास भारतीय इतिहास नहीं है, या तमिल की संस्कृति क्या भारतीय संस्कृति नहीं हैं? प्रधानमंत्री को हर किसी की भाषा और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले 6 सालों में केंद्र सरकार ने देश की सभी संस्थाओं और मीडिया पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया है। उन्होंने लोकतंत्र अचानक से नहीं मरता है, ये धीरे-धीरे मरता है।
उन्होंने कहा, “संस्थाओं के बीच संतुलन बिगड़ता है तो देश अशांत होता है। दुख है कि भारत में लोकतंत्र मर गया है क्योंकि एक संस्था RSS हमारे देश के संस्थागत संतुलन को बिगाड़ और बर्बाद कर रही है।”
कन्याकुमारी में अपने रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को खुद को टीवी पर देखना पसंद है इसलिए उन्हें लगता है कि तमिलनाडु टीवी की तरह है और वो रिमोट कंट्रोल की मदद से चैनल बदल सकते हैं क्योंकि मुख्यमंत्री भ्रष्ट हैं और मोदी के पास सीबीआई और ईडी है।
राहुल गांधी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता हमारी संस्कृति और इतिहास की बुनियाद है। इस देश में धर्मनिरपेक्षता पर हमला हो रहा है। उन्होंने कहा, “संघ और बीजेपी इसका नेतृत्व कर रहे हैं। यह सिर्फ संविधान पर हमला नहीं है बल्कि इतिहास और संस्कृति पर भी हमला है। इसे रोकना बहुत जरूरी है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु में 6 अप्रेल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। अपने तीन दिन के दौरे पर शनिवार को तमिलनाडु पहुंचे राहुल गांधी ने अपने दौरे के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर कड़े हमले बोले।