15 नवंबर को होगी एनडीए घटक दलों की बैठक, सीएम के नाम पर होगा फैसला

15 नवंबर को होगी एनडीए घटक दलों की बैठक, सीएम के नाम पर होगा फैसला

पटना ब्यूरो। बिहार में एनडीए की सरकार के गठन के लिए 15 नवंबर को एनडीए के घटक दलों के विधायकों की बैठक बुलाई गई है। आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर हुई एनडीए नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में बिहार के नए मुख्यमंत्री का नाम भी तय किया जाएगा।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “आज फैसला किया गया है कि 15 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे सभी घटक दलों की बैठक होगी, उसी में आगे का निर्णय लिया जाएगा।”

आज हुई बैठक में हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, वीआईपी के मुकेश सहनी, भाजपा नेता संजय जायसवाल, सुशील मोदी, नागेंद्र सिंह, नित्यानंद राय सहित अन्य नेता मौजूद थे।

एनडीए के साथ ही रहेगा जीतनराम मांझी का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा:

बिहार में आज विधानसभा भंग करने की सिफारिश के साथ ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने ट्वीट कर कहा, “हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम राजग के साथ ही रहेंगे। हमारे नेता जीतन राम मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा, हम उनके साथ थे और उनके साथ ही रहेंगे।”

बीजेपी सांसद की शराब बंदी कानून में संशोधन की मांग:

बिहार के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शराब बंदी कानून में संशोधन की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि शराबबंदी में कुछ संशोधन करें, क्योंकि जिनको पीना या पिलाना है वे नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ का रास्ता अपनाते हैं। इससे राजस्व की हानि, होटल उद्योग प्रभावित तथा पुलिस, एक्साइज भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital