बिहार में 6 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

बिहार में 6 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

पटना ब्यूरो। कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र बिहार में चल रहे लॉकडाउन की अवधि बढाकर 5 सितंबर कर दी गई है। सोमवार को बिहार सरकार के क्राइसिस ग्रुप मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया।

सरकार द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक अब बिहार में 6 सितंबर तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। इस दौरान सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। हालांकि कुछ शर्तो के साथ दुकानों को खोलने की अनुमति रहेगी।

बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी जारी अधिसूचना के मुताबिक समय सुबह 6 से शाम 6 बजे बाजार खुलेंगे। रेस्‍टोरेंट में भी सिर्फ होम डिलेवरी की ही सुविधा मिलेगी।

इतना ही नहीं लॉकडाउन के दौरान राज्य में बसें नहीं चलेंगी, जबकि टैक्सी और ऑटो रिक्शा पर रोक नहीं होगी। बिहार के सभी जिलों में निजी दफ्तर में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी आयेंगे हालांकि जरूरी सेवाओं वाले दफ्तर को इससे से मुक्त रखा गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital