बिहार में 16 से 31 जुलाई तक 15 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का एलान

बिहार में 16 से 31 जुलाई तक 15 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का एलान

पटना ब्यूरो। कोरोना संक्रमण में बढ़ते मामलो को देखते हुए बिहार सरकार को एक बार फिर लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ा है। अब नीतीश सरकार ने बिहार में 15 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया है। यह लॉकडाउन 16 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान सभी इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी।

बिहार में मंगलवार शाम 4.00 बजे तक 1432 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18853 हो गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 162 मरीज पटना में मिले हैं। वहीँ पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114, नालंदा में 107, नवादा में 92, भागलपुर में 61 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं।

इसके अलावा सीवान में 55, पश्चिमी चंपारण में 58, मुजफ्फरपुर में 54, समस्तीपुर में 22, गया में 50 मरीज पॉजिटिव पाए गए. जबकि खगड़िया में 43, सारण में 37, मुंगेर में 48 और मधुबनी में 35 मरीज संक्रमित मिले हैं।

इससे पहले आज मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमण की समीक्षा की गई।

बैठक के बाद राज्य सरकार के मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन का एलान किया। सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान सभी बाजार, दुकाने यहाँ तक कि लोगों की अनावश्यक कारणों से आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital