Bihar : बेतिया में वार्ड सदस्य के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Bihar : बेतिया में वार्ड सदस्य के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

बिहार के पश्चिम चंपारण में बेखौफ बदमाशों ने वार्ड सदस्य के घर पर गोलीबारी की है. बेतिया की इस घटना में वार्ड सदस्य समेत 4 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. वहीं घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान एक बदमाश घिर गया और गिरफ्तार किया गया.

बिहार के बेतिया में गुरुवार सुबह ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई जिससे पूरा इलाका सहमा हुआ है. घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी के अहिरौली गांव की है. जहां हथियार से लैश तीन बदमाश पहुंचे और वार्ड सदस्य राजा बाबू के घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में चार लोगों के जख्मी होने की सूचना है.

वार्ड सदस्य राजा बाबू के घर पर फायरिंग करने आए बदमाशों ने चार लोगों को गोली मारी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश भागने लगे. लेकिन एक बदमाश घिर गया और फायरिंग करने वाले एक बदमाश को ग्रामीणों की सूझबूझ के कारण पकड़ लिया गया. एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ग्रामीणों के बीच घिरा बदमाश अपने दोनों हाथों में पिस्तौल लिये दिख रहा है.

इस गोलीबारी में वार्ड सदस्य राजा बाबू, उनके भाई विजय पटेल, शुभम मांझी और रूस्तम अंसारी के जख्मी होने की बात सामने आ रही है. सभी लोगों को गोली लगी है. जख्मी को आनन-फानन में बेतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सबका इलाज चल रहा है.

गोलीबारी की सूचना मिलते ही बेतिया पुलिस सक्रिय हुई और सदर डीएसपी मुकुल पांडेय समेत करीब आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पकडाए गये बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय है. यह हमला आपसी रंजिश से जुड़ा लग रहा है हालाकि अभी पुलिस जांच बाकी है.

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital