चुनाव आयोग का बयान: 29 नवंबर से पहले हो जायेंगे बिहार के चुनाव

चुनाव आयोग का बयान: 29 नवंबर से पहले हो जायेंगे बिहार के चुनाव

नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से बयान आया है। चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार में 29 नवंबर से पहले विधानसभा चुनाव संपन्न कराये जायेंगे।

चुनाव आयोग ने संकेत दिए हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही देश की एक लोकसभा सीट और 65 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जाएंगे। इनमे सर्वाधिक 27 सीटों पर मध्य प्रदेश में उपचुनाव होना है।

चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों की समय सारणी के साथ-साथ इन उपचुनावों की घोषणा आयोग द्वारा उचित समय पर की जाएगी। गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

कोरोना काल में बिहार ऐसा राज्य है जहाँ चुनाव होगा। बिहार में बाढ़, कोरोना वायरस और दूसरी वजहों से निर्वाचन आयोग से कई दलों ने चुनाव टालने की सिफारिश की थी।

हालाँकि कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव कराये जाने के लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइन तय की है। इसमें बूथों पर मतदाताओं की संख्या सुनिश्चित करने और थर्मल टेस्टिग के बाद बूथ में प्रवेश मिलने जैसे नियम शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital