गोवा कांग्रेस को तगड़ा झटका

गोवा कांग्रेस  को तगड़ा झटका

गोवा में बीजेपी ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है. पूर्व सीएम दिगंबर कामत समेत कांग्रेस के आठ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

कांग्रेस के जो विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं उनके नाम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस हैं. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में कांग्रेस के ये सभी विधायक बीजेपी में शामिल हुए.

इस मौके पर सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल हुए 8 विधायकों का स्वागत करता हूं. कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी.मुझे लगता है कि गोवा से कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो चुकी है इसी तरह से सभी बीजेपी से जुड़ेंगे

बीजेपी में शामिल होने से पहले इन सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की. दिगंबर कामत और माइकल लोबो गोवा की राजनीति में जाने पहचाने चेहरे हैं. दिगंबर कामत राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं तो माइकल लोबो मंत्री रह चुके हैं.

10 जुलाई को कांग्रेस ने लोबो को विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया था और आरोप लगाया था कि उन्होंने भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए कामत के साथ मिलकर कांग्रेस के विधायकों में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा में शामिल होने का यह उनका पहला प्रयास था, हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के शुरुआती हस्तक्षेप के बाद इसे विफल कर दिया गया.

इससे पहले 10 जुलाई, 2019 को विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के साथ कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे.

Goa | 8 Congress MLAs including Digambar Kamat, Michael Lobo, Delilah Lobo, Rajesh Phaldesai, Kedar Naik, Sankalp Amonkar, Aleixo Sequeira & Rudolf Fernandes join BJP in presence of CM Pramod Sawant pic.twitter.com/uxp7YaZAUN

— ANI (@ANI) September 14, 2022

बता दें कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 11 जबकि भाजपा के 20 विधायक हैं. साल 2019 में भी इसी प्रकार कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. 11 में से 8 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर मात्र तीन हो गई है जबकि बीजेपी विधायकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है.

दो-तिहाई से ज्यादा विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से इन पर दलबदल कानून भी लागू नहीं होगा. दिगंबर कामत कांग्रेस से काफी समय से नाराज चल रहे थे. वह साल 2007 से 2012 तक गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

गोवा में वह कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरा थे. गोवा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के दो विधायक हैं. इसके अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो विधायक जबकि गोवा फारवर्ड पार्टी के एक विधायक हैं.

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital