लव जिहाद पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओं से किया सवाल
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लव जिहाद के मुद्दे पर बीजेपी के नेताओं से सवाल किया है। उन्होंने पूछा कि भाजपा के नेताओं के परिवार के लोगों ने अन्य धर्म के लोगों से विवाह किया है वो लव-जिहाद के दायरे में आता है या नहीं?
भूपेश बघेल का बयान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान के बाद आया है जिसमे उन्होंने कहा कि लव जिहाद आज सामाजिक समरसता के लिए एक तरह से कैंसर हो गया है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि अब कई राज्य इसके लिए कानून बनाने की मुहिम में लग गए हैं। बिहार को भी इसको सांप्रदायिकता का नाम न देकर सामाजिक समरसता के लिए लव जिहाद पर काम करने की जरूरत है।
वहीँ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उल्टा बीजेपी से सवाल पूछ लिया। उन्होंने कहा कि “मैं भाजपा के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जो भाजपा के नेताओं के परिवार के लोगों ने अन्य धर्म के लोगों से विवाह किया है वो लव-जिहाद के दायरे में आता है या नहीं।”
गौरतलब है कि बीजेपी शासित राज्यों में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा ही।