पढ़िए: क्या है भीम आर्मी द्वारा आज बुलाये गए भारत बंद का हाल

पढ़िए: क्या है भीम आर्मी द्वारा आज बुलाये गए भारत बंद का हाल

नई दिल्ली। पदोन्नति में आरक्षण, नागरिकता कानून, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ भीम आर्मी द्वारा रविवार को बुलाये गए भारत बंद का आंशिक असर दिखाई पड़ा है।

हालाँकि कई शहरो में रविवार को बाजार बंद रहने के चलते दुकाने बंद हैं। वहीँ महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाको में बंद का असर दिखाई दे रहा है।

भीम आर्मी द्वारा बुलाए गए भारत बंद का नेतृत्व कर रहे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कहा, ‘ये हमारे अधिकारों, वज़ूद का मामला है, हम लोग चाहते है कि सरकार तक बात जाए और उम्मीद है कि हमारे हकों पर डाका नहीं पड़ेगा।’

भीम आर्मी के भारत बंद के समर्थन में बिहार के दरभंगा में ट्रेन रोकी गई। दरभंगा के लहेरियासराय स्टेशन पर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर को रोका गया। दरभंगा के अलावा बेगूसराय में भी असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि बिहार में बंद का राजद, भाकपा (माले) समेत कई विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है।

दिल्ली के चांद बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं

भीम आर्मी द्वारा आज बुलाये गए भारत बंद को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गए हैं। संवेदनशील माने जाने वाले सहारनपुर और मेरठ में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

मेरठ में भीम आर्मी के बंद के एलान को देखते हुए आंबेडकर चौक पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। भारत बंद के मद्देनज़र मेरठ के कमिश्नरी पार्क से पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। वहीं बदर अली को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार आरक्षण छीनने का प्रयास कर रही है। यदि केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर दिए फैसले को नहीं पलटा तो उसी तरह का प्रदर्शन होगा जैसे एससी-एसटी एक्ट को लेकर पूर्व में आए फैसले के खिलाफ इससे पहले हो चुका है।

चंद्रशेखर ने ओबीसी, एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं से भी भारत बंद का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने चेताया कि पिछड़े और दलित वर्ग के सांसदों-विधायकों ने यदि समर्थन नहीं दिया तो उनके घरों के सामने भी प्रदर्शन होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital