कोरोना संकट: ब्रिटेन में हर शुक्रवार बीबीसी के 14 रेडियो स्टेशनों पर होगी अज़ान और ख़ुतबा

कोरोना संकट: ब्रिटेन में हर शुक्रवार बीबीसी के 14 रेडियो स्टेशनों पर होगी अज़ान और ख़ुतबा

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच चीन के बाद अब अमेरिका, इटली, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और भारत जैसे दक्षिण एशियाई देश इस महामारी से जूझ रहे हैं।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक 9 हज़ार लोग हताहत हो चुके हैं जबकि 74 हज़ार से अधिक संक्रमित हैं। खुद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और अभी हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती होना पड़ा था।

इस महामारी से जूझ रहे देशो में जर्मनी में सरकार ने लाउडस्पीकर पर अज़ान देने की अनुमति दी। जर्मनी एक ऐसा देश है जहाँ लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति अति आवश्यक कारणों से ही दी जाती है।

इस शुक्रवार को ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण सारी मस्जिदें बंद होने की वजह से बीबीसी रेडियो से पहली बार अज़ान प्रसारित की गई। इतना ही नहीं अब ब्रिटेन में हर शुक्रवार को 5 बजकर 50 मिनट (ब्रिटिश समय) पर बीबीसी के 14 स्थानीय रेडियो स्टेशनों पर ब्रिटेन के अधिकतर इलाक़े में लोग ख़ुतबे और नमाज़ से पहले अज़ान सुन सकेंगे।

बीबीसी लोकल रेडियो के डायरेक्टर क्रिस ब्रोन्ज़ ने बताया कि लोकल रेडियो का उद्देश्य आम जनता से संपर्क है और हमें आशा है कि इस हफ़्तावर अज़ान से आइसोलेशन के दिनों में मुसलमानों को एकजुट होने का एहसास दिलाने में मदद मिलेगी।

कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए 23 मार्च के बाद से सभी धार्मों के उपासना स्थलों को बंद कर दिया गया है और बीबीसी पहले से ही हर रविवार को 39 स्टेशनों से ईसाइयों की उपासना का प्रसारण कर रहा है।

वहीँ दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण के कारण दुनिया में धर्म और आस्था को मानने और इसे पालन करने का तरीका भी बदल रहा है।

दुनिया भर में फैले लगभग 1 अरब 30 करोड़ कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस सदियों की पुरानी परंपरा को तोड़ने हुए ईस्टर के मौके पर अपने संदेश का लाइव प्रसारण करेंगे और ईसाइयों के बेहद पवित्र त्योहार को मनाएंगे।

ताजा आकड़ों के अनुसार, अब तक 1,776,157 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 108,804 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 402,903 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अभी अमेरिका है। अमेरिका में रिकॉर्ड मौतें हो रही हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1920 लोगों की जान गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital