बार एसोसिएशन चुनाव:60 फीसदी हुई वोटिंग, थोड़ी देर में आएगा परिणाम

बार एसोसिएशन चुनाव:60 फीसदी हुई वोटिंग, थोड़ी देर में आएगा परिणाम

अमेठी(राम मिश्रा):जिले में बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के वार्षिक चुनाव में अधिवक्ताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक भीषण उमस के बाद भी 60 फीसदी वकीलों ने मतदान किया। वोटों की गिनती मंगलवार को ही 2:30 बजे से शुरू होगी।

हालांकि शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रहे इस चुनाव से चुनाव समिति ने भी राहत की सांस लेता दिखाई दे रहा है। आपको बता दे कि यहाँ कुल 101 अधिवक्ता वोटर्स है।

इन पदों के लिए हो रहा घमासान-

बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह और सोम प्रकाश मिश्र चुनाव मैदान में हैं।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो अधिवक्ता जगतराम पाल और मो आसिफ खान,महा सचिव पद के लिए राजेश कुमार सिंह और रमाकांत शर्मा,इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पवन कुमार तिवारी व संजय कुमार शुक्ल अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। इन पदों के लिए सभी प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला है।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के अलावा सचिव और अन्य पदों के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में लगे रहे और वोट देने की अपील करते देखे गए। मतदान के दौरान वकीलों में काफी जोश देखने को मिल रहा है। मतदान के दौरान चुनाव समिति सैनेटिजर्स तथा सुरक्षित दूरी का खासा ख्याल रख रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital