बार एसोसिएशन चुनाव: अंतिम दिन 11 अधिवक्ताओं ने भरे नामांकन, 25 को होगा मतदान

बार एसोसिएशन चुनाव: अंतिम दिन 11 अधिवक्ताओं ने भरे नामांकन, 25 को होगा मतदान

●बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी


अमेठी,(राम मिश्रा): बार एसोसिएशन चुनाव के दूसरे दिन कुल ग्यारह नामांकन हुए।बता दे कि बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के चुनाव में मंगलवार को नामांकन का दूसरा और अंतिम दिन था।

बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के महासचिव/सहायक चुनाव अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव,कोषाध्यक्ष और सहसचिव पद के लिए एक एक प्रत्याशी ने समेत कुल ग्यारह नामाँकन पत्र दाखिल हुए।

पदों पर दावेदार:

अध्यक्ष : कृष्ण कुमार सिंह व सोम प्रकाश मिश्र
वरिष्ठ उपाध्यक्ष(दो पद) : जगतराम पाल व मो आसिफ
महासचिव:राजेश कुमार सिंह,रमाकांत शर्मा
कनिष्ठ उपाध्यक्ष (3 पद):शिव प्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश प्रताप गिरि,राजेन्द्र कुमार यादव
सहसचिव(3 पद): रमाशंकर तिवारी,अम्बरीष कुमार त्रिपाठी
सह सचिव(पुस्तकालय): रविकांत मिश्र
कोषाध्यक्ष:पवन कुमार तिवारी,संजय कुमार शुक्ल
वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य(6 पद): कृष्णा नन्द मिश्र,धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार मौर्य,रमेश कुमार,राम पियारे सोनकर.
कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य(6पद):सुग्रीव मिश्र

सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 25 अगस्त को बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना का चुनाव होना तय है। जिसको लेकर दो दिन यानी 17 व 18 अगस्त को तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में नामांकन प्रक्रिया चली और नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी की तिथि 19 अगस्त नियत की गई है।

चुनाव समिति:

बार एसोसिएशन चुनाव समिति में बलदेव बक्श सिंह,बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्र,संतोष कुमार श्रीवास्तव,सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital