आज़म खान, पत्नी तंजीन और बेटे अब्दुल्ला को मिली ज़मानत लेकिन अभी रिहाई नहीं
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को आज रामपुर की एमएलए-एमपी की विशेष अदालत से ज़मानत मिल गई है। आज़म खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं।
यह ज़मानत तीन मामलो में मिली है। ये तीनो मामलो जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानो की ज़मीन कब्ज़ाने से जुड़े हैं। हालांकि ज़मानत के बाद भी अभी आज़म खान की रिहाई नहीं होगी। इसका बड़ा कारण उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान ने दो जन्म प्रमाणपत्र वाला मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी सांसद आज़म खान पर जौहर यूनिवर्सिटी के लिए ज़मीनो पर जबरन कब्ज़ा करने का आरोप लगाते हुए 27 जिसने ने मामला दर्ज कराया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें भू माफिया घोषित कर दिया था। वहीँ यतीमखाना प्रकरण में भी आज़म खान के खिलाफ लूटपाट और मकान तोड़ने के आरोप में भी दर्जन भर मुकदमे दर्ज हुए।
वहीँ आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला खान के दो जन्म प्रमाणपत्रो को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद अब्दुल्ला आज़म खान का निर्वाचन भी रद्द कर दिया गया था। इस मामले में आज़म खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्लाह भी सीतापुर जेल में बंद हैं। यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है।