ज़मानत के लिए आज़म खान ने किया सुप्रीमकोर्ट का रुख

ज़मानत के लिए आज़म खान ने किया सुप्रीमकोर्ट का रुख

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान ने ज़मानत के लिए सुप्रीमकोर्ट का रुख किया है। आज़म खान इस समय उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद हैं और उन्हें अभी तीन मामलो में ज़मानत मिलना बाकी है। आजम खान यूपी के रामपुर विधानसभा क्षेत्र से सांसद हैं। इससे पहले वे यूपी कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं।

आज़म खान की तरफ से अंतरिम ज़मानत के लिए सुप्रीमकोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि वे यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार करना चाहते हैं और राज्य सरकार उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों में अभियोजन प्रक्रिया को खामख्वाह लटका रही है ताकि वो चुनाव प्रचार में हिस्सा ना ले सकें।

याचिका में कहा गया है कि यूपी की अदालतों में जमानत पर रिहाई के लिए तीन अलग अलग मामलों में अर्जियां लगा रखी हैं लेकिन सरकार का अभियोजन विभाग उसमे जानबूझ कर लापरवाही बरत रहा है। सरकार नहीं चाहती कि वो किसी भी सूरत में चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आएं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट उन्हें यूपी चुनाव के दौरान अंतरिम जमानत पर रिहा करे।

गौरतलब है कि यूपी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को फरवरी 2020 में उनके बेटे और पत्नी के साथ जमीन कब्ज़ाने, अतिक्रमण करने और फर्जी जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उनकी पत्नी तंजीम और बेटे अब्दुल्ला आजम को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

आज़म खान पर लगे अधिकांश मामलो में उन्हें ज़मानत मिल चुकी है लेकिन अभी भी तीन मामलो में उन्हें ज़मानत मिलना बाकी है। इस बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने आज़म खान को रामपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। चुनाव में अपनी उम्मीदवारी को आधार बनाकर आज़म खान ने प्रचार के लिए सुप्रीमकोर्ट से अंतरिम ज़मानत दिए जाने की गुहार लगाई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital