शीतकाल में अवधेश चौधरी ने गरीबों को किया कंबल वितरण

अलीगढ ।कड़ाके की सर्दी में जहां आम लोगों की ज़िंदगी ठहर गई है वहीँ गरीब परिवारों के लिए ठंड में जीवन यापन करना एक बड़ी चुनौती है। कड़ाके की सर्दी से राहत देने के लिए गांव कमालपुर, तहसील अतरौली में अवधेश चौधरी द्वारा गरीबों, व बेसहारों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर और चौधरी जीतू सिंह भी मौजूद थे।
अवधेश चौधरी ने गरीबो और बेसहारा लोगों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि आपको किसी भी बात की परेशानी हो, तो उसका भी हल करेंगे। अवधेश चौधरी ने लॉकडावन में भी गरीबों के लिए बड़ा सहारा बनकर सामने आये थे।
अवधेश चौधरी का कहना है कि हम लोग भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हमको आगे बढ़ता रहे और किसी गरीब को कोई परेशानी नहीं हो और हम उनकी हमेशा मदद करते रहेंगे।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें