ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच ने लिया एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच ने एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया के 24वें वनडे कप्तान रविवार को केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 146वां और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।
17 नवंबर 1986 को जन्मे आरोन फिंच अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आरोन न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को केर्न्स में अपना 146वां और अंतिम एक दिवसीय मैच खेलेंगे। आरोन फिंच ने 50 ओवर के खेल में एक उत्कृष्ट करियर में उन्होंने 5,401 रन बनाए हैं।
उनके 17 शतकों ने उन्हें केवल महान रिकी पोंटिंग (29), डेविड वार्नर और मार्क वॉ (दोनों 18) से पीछे छोड़ दिया। फिंच अगले महीने घरेलू सरजमीं पर अपने विश्व कप खिताब की रक्षा की तैयारी कर रही टी20 टीम के कप्तान बने रहेंगे।
54 बार वनडे टीम की कप्तानी करने वाले फिंच ने एक दिवसीय मैचों से सन्यास लेने का एलान करते हुए कहा, “यह कुछ अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार सवारी रही है।” “मैं कुछ शानदार एक दिवसीय टीमों का हिस्सा बनने के लिए बेहद भाग्यशाली रहा हूं। समान रूप से, मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है जिनके साथ मैंने खेला है और कई लोग पर्दे के पीछे हैं।”
एक दिवसीय मैचों से सन्यास लेने के अपने फैसले के साथ इस धुरंदर बल्लेबाज ने कहा कि “मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इस मुकाम तक मेरी यात्रा में मदद और समर्थन किया है।”