चुनावी धोखाधड़ी मामले में आंग सान सू को 3 साल कठोर कारावास की सजा
म्यांमार में अपदस्त नेता आंग सान सू को चुनावी धोखाधड़ी का दोषी माना गया है। म्यांमार की एक अदालत ने इस मामले में आंग सान सू को तीन साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। सू ची की पूर्व सरकार के दो वरिष्ठ सदस्यों को भी मामले में तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई है।
सू की को फरवरी 2021 में तख्तापलट के बाद से हिरासत में लिया गया था और उन्हें पहले ही भ्रष्टाचार और उकसावे सहित कई अपराधों के लिए दोषी ठहराया जा चुका है।
सैन्य शासित देश म्यांमार में सू ची को पहले ही कई अन्य मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है और 17 साल की सजा सुनाई जा चुकी है। ऐसे में इस सजा के बाद उन्हें अब और अधिक समय जेल में काटना होगा।
सू ची की पार्टी ने पिछले आम चुनाव में भारी जीत हासिल की थी, लेकिन सेना का कहना है कि चुनाव में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई। सेना के सत्ता में आने के बाद से देश में व्यापक स्तर पर शुरू किए गए शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बलपूर्वक रोकने की कोशिश की गई। इसके बाद देश में कई हिंसक प्रदर्शन हुए। संयुक्त राष्ट्र के कुछ विशेषज्ञों ने इसे गृह युद्ध भी करार दिया है।