सुप्रीमकोर्ट को लेकर किये गए ट्वीट पर कुणाल कामरा के खिलाफ चलेगा अवमानना का मामला

सुप्रीमकोर्ट को लेकर किये गए ट्वीट पर कुणाल कामरा के खिलाफ चलेगा अवमानना का मामला

नई दिल्ली। 2018 के अन्वय नाइक और उनकी मां के सुसाइड मामले में गिरफ्तार हुए रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को सुप्रीमकोर्ट द्वारा अंतरिम ज़मानत दिए जाने पर स्टेंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा किये गए ट्वीट के लिए उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला चलाया जायेगा।

सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ कुणाल कामरा के ट्वीट को न्यायालय की अवमानना मानते हुए अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने कुणाल कामरा के खिलाफ आपराधिक अवमानना का केस चलाने की सहमति दी है।

केके वेणुगोपाल ने कहा, ”लोग समझते हैं कि कोर्ट के बारे में कुछ भी कह सकते है। मैंने ट्वीट देखे हैं आपराधिक अवमानना का मामला बनता है।” गौरतलब है कि कुणाल कामरा के ट्वीट को लेकर वकील रिजवान सिद्दीकी ने एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से आपराधिक अवमानना का मामला चलाने की सहमति देने मांग की थी।

बता दें कि अर्नब गोस्वामी को सुप्रीमकोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद स्टेंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ट्वीट कर कहा कि “जिस गति से सुप्रीम कोर्ट ‘राष्ट्रीय महत्व’ के मामलों को निपटा रहा है, यही वो समय है जब हमें महात्मा गांधी की जगह हरीश साल्वे की फोटो लगानी चाहिए। इसके अलावा एक ट्वीट में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को फ्लाइट अटेंडेंट बताया था।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital