आज पृथ्वी के पास से गुजरेगा हिमालय से दस गुना बड़ा एस्टेरॉइड

नई दिल्ली। आज पृथ्वी के पास से इतना बड़ा एस्टेरॉइड (क्षुद्रग्रह) गुजरेगा जो कि 1.8 किलोमीटर चौड़ा और 4 किलोमीटर लंबा है। यानि कि हिमालय पर्वत से करीब गुना बड़े आकार वाले इस एस्टेरॉइड को लेकर कहा जा रहा था कि यह पृथ्वी से टकरा सकता है और कई देशो में बड़ी तबाही ला सकता है।
नासा ने ऐसी सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। वैज्ञानिको का कहना है कि यह एस्टेरॉइड पृथ्वी से काफी दूर से निकलेगा इससे पृथ्वी को किसी तरह की हानि होने की कोई संभावना नहीं है।
यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी से 3908791 मील यानी करीब 63 लाख किलोमीटर दूर से निकल जाएगा। यह दूसरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से 16 गुना ज्यादा है। पृथ्वी और चांद के बीच की दूरी 3, 85,000 किमी की है।
नासा के मुताबिक 29 अप्रैल को इस एस्टेरॉइड (क्षुद्रग्रह) की गति 19,461 मील प्रति घंटा होने की संभावना है। नासा के मानदंडों के अनुसार कोई भी क्षुद्रग्रह जब पृथ्वी के पास से गुजरता है तो वह तब तक खतरनाक नहीं माना जाता है जब तक कि उसकी दूसरी 75 लाख किलोमीटर से कम की दूरी न हो।
हालाँकि इस एस्टेरॉइड (क्षुद्रग्रह) को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के दावे किये गए थे। यह भी दावा किया गया कि उक्त क्षुद्रग्रह दुनिया में भारी तबाही ला सकता है।