तेजस्वी के बाद चिराग पासवान ने कोरोना काल में चुनाव कराने से जताई असहमति
पटना ब्यूरो। राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के बाद अब लोकजनशक्ति पार्टी के नेता और सांसद चिराग पासवान नहीं भी कोरोना महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव कराये जाने से असहमति जताई है।
चिराग पासवान ने कहा कि यदि कोरोना संक्रमण के फैलने के दौरान चुनाव कराये जाते हैं, तो मतदान प्रतिशत बहुत कम रह सकता है और चुनाव लोगों की जान खतरे में डाल सकते हैं।
चिराग पासवान ने यह भी कहा कोरोना महामारी से न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरा देश कोरोना वायरस से प्रभावित है। इसने केंद्र और बिहार के वित्त को प्रभावित किया है। इन सबके बीच चुनाव कराने से राज्य पर और अधिक वित्तीय बोझ बढ़ेगा।
चिराग पासवान ने ट्विटर पर कहा कि चुनाव आयोग को व्यापक चर्चा के बाद निर्णय लेना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि भारी आबादी खतरे में पड़ जाए। इस महामारी के बीच यदि चुनाव हुए तो मतदान प्रतिशत भी बहुत कम रहेगा, जो लोकतंत्र के लिये अच्छा नहीं है।
गौरतलब है कि बिहार में इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर के मध्य तक विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। हालाँकि अभी चुनाव आयोग ने चुनावो की कोई तारीख तय नहीं की है लेकिन उससे पहले ही दो अहम राजनैतिक दलों राष्ट्रीय जनता दल और लोकजनशक्ति पार्टी ने कोरोना महामारी के बीच चुनाव कराये जाने से असहमति ज़ाहिर की है।