बीजेपी नेता सोनाली फोगट की गिरफ्तारी के लिए 21 जून तक का अल्टीमेटम

बीजेपी नेता सोनाली फोगट की गिरफ्तारी के लिए 21 जून तक का अल्टीमेटम

नई दिल्ली। हरियाणा का थप्पड़ काण्ड अब खांप पंचायत तक पहुँच गया है और खांप पंचायत ने सोनाली फोगट की गिरफ्तारी के लिए सरकार को 21 जून तक का अल्टीमेटम दिया है।

हरियाणा के जींद जिले में सच्चा खेड़ा गांव में हुई बिनैन खाप के पंचायत ने सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा सरकार को आने वाले रविवार तक का समय दिया गया है। इसके बाद सोमवार से खाप सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर देगी।

पंचायत के सदस्यों ने कहा कि यदि 21 जून तक सोनाली फोगट को गिरफ्तार नहीं किया गया तो खांप पंचायतें मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगी और 22 जून से सच्चा खेड़ा में आंदोलन स्वरूप धरना शुरू कर दिया जाएगा।

पंचायत में यह भी फैसला लिया गया कि खाप का एक प्रतिनिधि मंडल फोगाट की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से भी मिलेगा। इससे पहले शुक्रवार को खाप का प्रतिनिधी मंडल सोनाली फौगाट की गिरफ्तारी को लेकर हिसार के एसपी से मिला था।

मीडिया को जारी विज्ञप्ति में खांप पंचायत के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि सरकार सोनाली फोगट को बचाने की कोशिश कर रही है। यदि सोनाली फोगट को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

क्या है मामला:

गौरतलब है कि पिछले दिनों टिकटॉक सेलेब्रिटी और बीजेपी नेता सोनाली फोगट का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वह मंडी सचिव सुल्तान सिंहको थप्पड़ मारते दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला सरकार के संज्ञान में आया वहीँ विपक्ष द्वारा सोनाली फोगट के खिलाफ मामला दर्ज किये काने को लेकर सरकार के ऊपर दबाव बनाया गया। इसके बाद सोनाली फोगट के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है लेकिन अभी इस मामले में आगे की कार्रवाही नहीं हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital