मुंबई पुलिस के सामने पेश हुआ अर्नब गोस्वामी, हाईकोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता

मुंबई पुलिस के सामने पेश हुआ अर्नब गोस्वामी, हाईकोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता

नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी पर पालघर मामले में लाइव डिबेट के दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी किये जाने के मामले अर्नब गोस्वामी आज अपने वकील के साथ मुंबई पुलिस के सामने पेश हुआ।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस ने कांग्रेस नेता नितिन राऊत द्वारा दर्ज एफआईआर के सिलसिले में रविवार को अर्नब गोस्वामी को पूछताछ के लिए दो नोटिस भेजे, जिसके बाद अर्नब ने मुंबई पुलिस पर निशाना साधते हुए एक बयान जारी किया।

अर्नब ने अपने बयान में कहा है कि मुंबई पुलिस मेरे खिलाफ दर्ज मामले में आज 12 घंटे के भीतर पूछताछ के लिए दो-दो नोटिस जारी किये है। मैं कानून का पालन करूंगा और इस मामले में जांच में पूरा सहयोग करूंगा, लेकिन पुलिस को मेरे और मेरी पत्नी के खिलाफ हुए हमले की भी जांच तेजी से की जानी चाहिए।

कांग्रेस नेताओं ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका:

कांग्रेस नेताओं ने अब मुंबई हाईकोर्ट में रिपब्लिक टीवी के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि रिपब्लिक टीवी को बंद करने का आदेश दिया जाये।

देश के कई इलाको में कांग्रेस नेताओं ने रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराईं। अर्नब गोस्वामी के खिलाफ अब तक करीब 130 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। अर्नब प्रकरण में कांग्रेस ने रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ नेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टेंडर्ड ऑथोरिटी में भी शिकायत दर्ज कराई है।

गिरफ्तारी से तीन सप्ताह की मोहलत:

अर्णब गोस्वामी को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन हफ्ते तक अग्रिम जमानत याचिका दायर करने का मोहलत मिली है। गोस्वामी ने लगातार एफआईआर दर्ज होने के बाद सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें यह आंशिक राहत दी थी। कोर्ट ने यह भी कहा था कि सभी एफआईआर को एक जगह किया जाये और वहीं से जांच की जानी चाहिए।

क्या है मामला:

महाराष्ट्र के पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर रिपब्लिक टीवी द्वारा आयोजित लाइव डिबेट में एंकर अर्नब गोस्वामी द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस लिंचिंग से जोड़ने की कोशिश में अभद्र और अनावश्यक टिप्पणी की।

इस डिबेट में अर्नब गोस्वामी ने कहा कि अगर किसी पादरी की हत्या होती तो क्या इटली वाली सोनिया गांधी चुप रहती? अर्नब से पत्रकारिता से परे जाते हुए यह भी आरोप लगाया कि पालघर लिंचिंग की घटना से सोनिया गांधी मन ही मन खुश हैं।

बेहूदा पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए अर्नब गोस्वामी ने कहा कि सोनिया गांधी इटली में रिपोर्ट भेजेंगी कि जहाँ पर मैंने एक सरकार बना ली है वहां पर मैं हिन्दू संतो को मरवा रही हूँ। और वहां से उसको वाह वाही मिलेगी कि वाह बेटा वाह।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital