दिल्ली में शर्तो के साथ कर्फ्यू, यमुना एक्सप्रेस वे बंद, सेना और अर्ध सैनिकबल अलर्ट पर

दिल्ली में शर्तो के साथ कर्फ्यू, यमुना एक्सप्रेस वे बंद, सेना और अर्ध सैनिकबल अलर्ट पर

नई दिल्ली। कोरोना को ध्यान में रखकर दिल्ली में लागू किये गए टोटल लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए दिल्ली में मंगलवार से कर्फ्यू लागू किया गया है। कर्फ्यू के दौरान सिर्फ अति आवश्यक कार्यो से ही बाहर निकल सकेंगे।

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि दिल्ली में पड़ोसी राज्यों के साथ अंतरराज्यीय सीमाओं पर धारा 144 के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को छोड़कर पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। अब धारा 144 के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों की आवाजाही के लिए उन्हें या संस्थान को संबंधित केंद्रों से कर्फ्यू पास लेना होगा। एनसीआर के संस्थान जो आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े हैं, वे कर्फ्यू पास के लिए केंद्रों पर आवेदन करें।

वहीँ दिल्ली की सीमाएं सील करने के साथ साथ यमुना एक्सप्रेस वे को बंद कर दिया गया है। यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों को रोकने के लिए पोलिस बेरिकेटिंग लगाई गयी हैं। अब सिर्फ एम्बुलेंस को ही दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति होगी।

यमुना एक्सप्रेस वे पर प्रवेश के लिए बने इंटरचेजो मथुरा के राया इंटरचेंज, वृंदावन कट, बाजना कट एवं मांट टोल पर बैरियर लगाकर वाहन रोकने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है, जिससे आगरा एवं नोएडा की ओर आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

सेना और अर्ध सैनिकबल अलर्ट पर:

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनज़र जहाँ देश के तीस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो के 548 जिलों में टोटल लॉक डाउन का एलान किया गया है। वहीँ सोमवार को केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस को लेकर एक अहम बैठक बुलाई थी। इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी प्रदेशो के मुख्य सचिवों को भेजी गई है।

इतना ही नहीं कई राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन को देखते हुए सेना और अर्धसैनिक बलों को अलर्ट पर रख दिया गया है। दिल्ली सहित कई राज्यों में टोटल लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए कर्फ्यू लगाने का सुझाव भी रखा गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital