मुलायम की बहू पर मेहरबान योगी सरकार ने दी वाई श्रेणी सुरक्षा

मुलायम की बहू पर मेहरबान योगी सरकार ने दी वाई श्रेणी सुरक्षा

लखनऊ ब्यूरो। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव पर प्रदेश की बीजेपी सरकार की मेहरबानियां जारी हैं। अब प्रदेश सरकार ने अपर्णा यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है।

एडीजी सुरक्षा द्वारा गृह (पुलिस) विभाग अनुभाग-16 के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। अपर्णा यादव ने बीजेपी नेता रीता बहुगुणा के खिलाफ लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह पराजित हो गई थीं।

वहीँ प्रदेश सरकार द्वारा अपर्णा यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराये जाने के आदेश के बाद अब राज्य की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है। अपर्णा यादव कई मुद्दों पर पार्टी लाइन से अलग हटकर राय रखने के लिए सुर्खियां बटोल चुकी हैं।

ट्रिपल तलाक, नागरिकता संशोधित विधेयक और एनआरसी जैसे मुद्दो पर अपर्णा यादव ने पार्टी लाइन से अलग राय रखी थी। उन्होंने इन मुद्दों पर मोदी सरकार की नीतियों का खुलेआम समर्थन किया था।

समाजवादी पार्टी में शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच लकीर खींचने के बाद अपर्णा यादव को शिवपाल सिंह के मंच पर भी देखा गया था। तब कयास लगाए जा रहे थे कि वे शिवपाल की पार्टी प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी में आधिकारिक तौर पर शामिल हो सकती हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital